Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाJharkhand Assembly Elections 2024 Polling Parties Depart for Remote Areas

वायु, रेल व सड़क मार्ग से भेजे गए 794 मतदान दल

झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 749 मतदान दलों को सोमवार को रवाना किया गया। इनमें से 109 दलों को हेलीकॉप्टर से और 94 को ट्रेन से भेजा गया। मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और उनका मनोबल...

वायु, रेल व सड़क मार्ग से भेजे गए 794 मतदान दल
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 12 Nov 2024 01:52 AM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए दुरस्थ क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियों को टाटा कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से सोमवार को ही रवाना किया गया। दूरस्थ क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्र पर चुनाव कार्य संपन्न करवाने के लिए पी -2 में मतदान दल चुनाव सामग्री के साथ गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मतदान दल के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और उनका मनोबल बढ़ाया। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतदान दल चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से रेल मार्ग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान दल के कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया।

पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार को 749 मतदान दल को रवाना किया गया। इसमें 109 मतदान दल की हेलीकॉप्टर से भेजा गया। इसमें चाईबासा के 6, जगन्नाथपुर के 49 और मनोहरपुर के 54 मतदान दल की हेली ड्रॉपिंग की गयी। ट्रेन से 94 मतदान दल को भेजा गया। इसमे जगन्नाथपुर के 15 और मनोहरपुर के 79 मतदान दल को ट्रेन से भेजा गया। सोमवार को 551 पी 2 मतदान दलों को सड़क मार्ग से भेजा गया। इसमें चाईबासा के 6, जगन्नाथपुर के 230, मनोहरपुर के 252 और चक्रधरपुर के 63 मतदान दलों को भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें