वर्तमान सरकार में सही तरीके से काम कराना बहुत मुश्किल : सरयू
चाईबासा के जदयू विधायक सरयू राय ने वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि गलत कामों को रोकना मुश्किल हो गया है और सरकार को सही तरीके से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने...

चाईबासा, संवाददाता। जदयू विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि वर्तमान सरकार में सही तरीके से काम कराना बहुत मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक मुश्किल हो गया है गलत काम को रोकना। वे मंगलवार को चाईबासा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार रहे या नहीं, काम तो होता ही है, पर सरकार में व्यवस्थित तरीके से काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि इस पर ध्यान दे। उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने निश्चित समय पर सेवानिवृत्ति दे दी पर, उसे राज्य सरकार ने बनाए रखा है।
महालेखाकार ने उनका वेतन रोक दिया है, आगे केंद्र सरकार उनका पेंशन भी रोकेगी। राज्य सरकार वर्तमान में जो सक्षम पदाधिकारी हैं, उन्हें डीजीपी बनाएं तो इससे एक अच्छा संदेश जाता है। राज्य सरकार को एक स्वस्थ्य परम्परा स्थापित करना चाहिए। गलत परम्परा स्थापित करने से नौकरशाही और पुलिस में भी गलत सन्देश जाता है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के शुभचिंतक हैं, इसलिए सरकार को सलाह के रूप मे कई बातें कहते हैं, लेकिन सलाह को सरकार आलोचना समझती है। उन्होंने कहा कि बहुत शर्म की बात है कि दिन दहाड़े बालू का अवैध व्यवसाय हो रहा है और सरकार के खाते में एक पैसा भी नहीं आ रहा है। जिले का मुख्य उद्योग माइनिंग है और यह बंद है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की है। उन्होंने कहा राज्य में वृद्धा और विधवा पेंशन के फंड में रुपये नहीं है। मंईयां सम्मान योजना के साथ इसके फंड में भी उन्होंने पैसा भेजने की बात कही। उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की तरह विधवा और पेंशन योजना की राशि एक हजार से बढ़ा कर ढाई हजार करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।