ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा ग्रामीणों के विकास के लिए जनता दरबार : सीओ

ग्रामीणों के विकास के लिए जनता दरबार : सीओ

प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला भूमि सरंक्षण पदाधिकारी जेपी तिवारी, अंचलाधिकारी गोपी उरांव समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर...

ग्रामीणों के विकास के लिए जनता दरबार : सीओ
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 16 Aug 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला भूमि सरंक्षण पदाधिकारी जेपी तिवारी, अंचलाधिकारी गोपी उरांव समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार ग्रामीणों के विकास के लिए आयोजन किया जाता है। ग्रामीण जनता इसमें शामिल होकर सभी प्रकार के सरकारी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अंचल कार्यालय द्वारा सात महीने के भीतर कुल एक हजार वृद्धा पेंशन योजना की स्वीकृति दी जा चुकी है। कार्यालय में दिए गए आवेदन सही व न्यायसंगत हो तो समस्या का निराकरण अवश्य होगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड उपप्रमुख ज्योत्सना खिलार ने बिजली विभाग अनियमित सप्लाई पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मियों के शिथिल रवैये के कारण जनता त्रस्त है, यदि इसमें शीघ्र इसमें सुधार नहीं किया गया तो जनता विभागीय कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी कर देंगे। जनता दरबार में पहुंचे दो दिव्यांग फूलबागान के प्रदीप गोप व लखनसाई के निताय माझी को बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से ट्राइसाइकिल दिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में वन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, मानरेगा, स्वयं सहायता समूह, बड़ाजामदा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय विभाग ने शिविर लगाकर समस्या निराकरण की मांग को लेकर 70 आवेदन प्राप्त किए। बड़ाजामदा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ने शिविर लगाकर स्वास्थय जांच करते हुए रोगियों को दवा दिया गया। इस जनता दरबार में राशन एंव बिजली से जुड़े अधिक समास्या पहुंची हुई थी। मौके पर बड़ाजामदा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सीडीपीओ अंजना कुमारी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल माझी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवीन्द्र सिंहदेव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह अन्य प्रखंड एवं अंचलकर्मी, पर्यवेक्षक, एएनएम के अलावे अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें