ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा जयपाल सिंह मुंडा हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

जयपाल सिंह मुंडा हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

गुवा। सेल की मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन के तत्वाधान में सीएसआर योजना के तहत हॉकी फीडर अकादमी मैदान में दो दिवसीय 5 वाँ पूर्व औलम्पियन स्व0 जयपाल...

जयपाल सिंह मुंडा हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चाईबासाMon, 14 Mar 2022 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुवा। सेल की मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन के तत्वाधान में सीएसआर योजना के तहत हॉकी फीडर अकादमी मैदान में दो दिवसीय 5 वाँ पूर्व औलम्पियन स्व0 जयपाल सिंह मुंडा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, सीजीएम प्रोजेक्ट एस के मंडल, सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक डी बी जैकर, संजय बनर्जी, महाप्रबंधक योगेश राम, एस यू मेद्ददा, आलोक वर्मा, मुखिया पार्वती किडो़ आदि द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उद्घाटन मैच बीआर रौक्सी एंव गाडा़ टोला के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम 1-1 गोल से बराबरी पर रही।मैच का संचालन रेफरी वीर सिंह मुंडा, जयदीप महाराणा, इलियास भेंगरा, बी किस्पोट्टा, पीसी माझी, जैकअब मुंडा द्वारा किया गया। खिलाडि़यों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा की जयपाल सिंह मुंडा झारखण्ड हीं नहीं बल्कि भारत के लेजेंड हैं। उन्होंने भारत के लिये स्वर्ण पदक जीता था।सेल प्रबंधन खिलाडि़यों को हर संभव मदद करती रहेगी। इस प्रतियोगिता में झारखण्ड-उड़ीसा की कुल 16 टीमें भाग ले रही है, जिसमें बोड़दा भठ्ठी, काडे़दा, बारडीह, काल्टा, टोयबो झरना, वाईएफसी टेंड्राउली, कोईडा़, मिर्चीगडा़, गाडा़टोला, बी आर रौक्सी, एमबीआर एकादश, तोपाडीह एसटी, तोपकोय, दीघा, कोलपोटका, नोवामुण्डी शामिल है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक मनीष राय, एस यू मेद्दा, राजू बेलन, मानस रावत, राम बाबू डोराडाला, आलोक वर्मा, अवधेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, वीर सिंह मुंडा, एन एन घटवारी, अमरनाथ यादव, पी सी माझी, सुमन मुंडू, मैनो पूर्ति आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें