जगन्नाथपुर में जनता क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से
जगन्नाथपुर में 5 जनवरी से जनता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मौलानगर मैदान में होगा, जो 26 जनवरी तक चलेगा। विजेता को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी मिलेगी, जबकि उपविजेता को 31 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी।...
जगन्नाथपुर, संवाददाता । जगन्नाथपुर में 5 जनवरी से जनता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मौलानगर मैदान में होगी। यह टूर्नामेंट 26 जनवरी तक चालेगा। आयोजनकर्ता राजू अख्तर ने बताया कि विजेता को 51 हजार एवं ट्रॉफी वहीं, दूसरी विजेता टीम को 31 हजार एवं ट्रॉफी दिया जाएगा। मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू उपस्थित रहेंगे। भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 3 हजार रुपये निर्धारित की गई है। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई। इसमें अध्यक्ष शाहनवाज खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, सचिव शहीद (मटकू), सह-सचिव शहीद इमाम, कोषा अध्यक्ष सरफराज आलम, संरक्षक सुमित माहापात्रो व बसंत सिंह बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।