ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा हाई मास्ट लाइट लगाने में अनियमितता, जांच होगी इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी

हाई मास्ट लाइट लगाने में अनियमितता, जांच होगी इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी

मंगलवार को मझगांव प्रखंड प्रमुख पूनम जेराई एवं मझगांव जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगुवा ने संयुक्त रूप से 14 वें वित्त आयोग के फंड से मझगांव प्रखंड के कई पंचायतों में लगाए गए हाई मास्ट लाइट का निरीक्षण...

 हाई मास्ट लाइट लगाने में अनियमितता, जांच होगी
 इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 09 Jun 2020 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को मझगांव प्रखंड प्रमुख पूनम जेराई एवं मझगांव जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगुवा ने संयुक्त रूप से 14 वें वित्त आयोग के फंड से मझगांव प्रखंड के कई पंचायतों में लगाए गए हाई मास्ट लाइट का निरीक्षण किया। इसमें नयागांव पंचायत में 3, धोडाबंधा पंचायत में 5, खड़पोस पंचायत में 2, आसनपाठ पंचायत में 3 एवं बलियापोसी पंचायत मे 6 हाईमास लाइट लगाए गए हैं। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों जनप्रतिनिधियों को बताया कि जहां पर लाइट लगाने की आवश्यकता नहीं थी वहां भी हाई मास्ट लाइट लगा दिया गया है। कई जगह ऐसा चौराहा है कि वहां पर एक भी लोग नहीं पहुंचते हैं वहां भी लाइट लगा दिया गया है। इनके अलावा मझगांव प्रखंड सुदूर जंगली क्षेत्र में शामिल हैं। जांच के क्रम में पूनम जेराई प्रखंड प्रमुख मझगांव ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुझे शिकायत की थी कि पंचायतों में सभी विकास कार्य छोड़कर लाइट लगवाई जा रही है और 14वें वित्त के पैसे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इनके अलावा कई जगहों पर लाइट नहीं लगवाई गई है और उनका भुगतान ठेकेदार को चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है। इसका उच्च स्तरीय जांच होगी। राजेश पाठ पिंगुवा जिप सदस्य मझगांव ने कहा कि 14वें वित्त के पैसे का लाइट के नाम पर कमीशन खोरी किया जा रहा है। इसकी लिखित शिकायत जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं मुख्यमंत्री से होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें