ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा कुलीतोडांग में गलत जगह पर मानकी-मुण्डा भवन बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

कुलीतोडांग में गलत जगह पर मानकी-मुण्डा भवन बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडोंग पंचायत के कुलीतोडांग गांव में बिना ग्राम सभा का मुण्डा-मानकी भवन बनाने तथा गलत जगह पर निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध...

कुलीतोडांग में गलत जगह पर मानकी-मुण्डा भवन बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 07 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता
चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडोंग पंचायत के कुलीतोडांग गांव में बिना ग्राम सभा का मुण्डा-मानकी भवन बनाने तथा गलत जगह पर निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया। इस मामले को लेकर सोमवार को जिला परिषद सदस्य मीना जोंको व मुखिया माझी जोंको की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने चक्रधरपुर अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू को मांग पत्र सौंपा हैं। जहां ग्रामीणों ने सौंपे गए पत्र में कहा हैं कि जिला कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तुत खाता नम्बर 2 प्लांट संख्या 1412 रकवा 0.59 डीसमील में न बनाकर दूसरे प्लॉट 2194 में निर्माण कराया जा रहा हैं जो सरासर गलत हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह स्थल सड़क के बगल में नहीं हैं। साथ ही गांव से दूर हैं। जहां भवन का निर्माण हो रहा हैं वह स्थल जंगल के किनारे में स्थित हैं। जिससे निर्माण होने पर भवन का उपयोग ग्रामीण नहीं कर पाएंगे। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मांग किया हैं कि जहां पर भवन का निर्माण हो रहा हैं उस स्थल का निरीक्षण अंचल कार्यालय द्वारा कराया। साथ ही विभाग द्वारा दिए गए प्लॉट नम्बर पर भी भवन का निर्माण हो। पत्र का प्रतिलिपि ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त सह दण्डाधिकारी तथा परियोजना निदेशक चाईबासा को सौंपा हैं। मौके पर ग्रामीण गोपाल जोंको, नवीन चन्द्र जोंको, प्रधान जोंको, बादम जोंको, तुरी जोंको, याकुब रोशन जोंको, सिकुर जोंको, गोविंद जोंको, तुराम जोंको आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें