ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

झींकपानी प्रखंड अंतर्गत गोसाई में दोकट्टा आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने...

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSun, 28 Feb 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता

झींकपानी प्रखंड अंतर्गत गोसाई में दोकट्टा आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने किया। इस आंगनबाड़ी केंद्र का नवीनीकरण कार्य एसीसी झींकपानी द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों के लिए मॉडल आंगनबाड़ी का रुप दिया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में एसीसी झींकपानी के डायरेक्टर प्लांट के साथ सीएसआर प्रभारी, ग्रामीण मुंडा आदि लोग उपस्थित थे।

लिफ्ट एरिगेशन का शुभारंभ : साथ ही एसीसी कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित एक लिफ्ट एरिगेशन का भी शुभारंभ विधायक दीपक बिरुवा द्वारा किया गया। इससे करीब 20 एकड़ भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। लिफ्ट एरिगेशन का शुभारंभ होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी थी कि वे अब सालों भर खेती कर सकेंगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक दीपक बिरुवा के समक्ष पेयजल की समस्या रखी। जिस पर उन्होंने ने अगले शनिवार तक पेयजल समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें