सेल के लीज क्षेत्र में बने अवैध घर को सेल प्रबंधन ने तोड़ा
गुवा सेल के लीज क्षेत्र में अवैध घरों को प्रशासन ने तोड़ा। गुवा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल ने अवैध घरों को गुरुवार को तोड़ दिया।
गुवा, संवाददाता। गुवा सेल की लीज क्षेत्र अंतर्गत गुवा पश्चिमी पंचायत भवन के बगल में लोगों के द्वारा बनाए जा रहे अवेध घरों को गुवा सेल प्रबंधन ने आज गुरुवार को तोड़ दिया है। घटना की संबंध में गुवा सेल प्रबंधन को सूचना मिली कि सेल के लीज क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी पंचायत भवन की बगल में अवैध घर का निर्माण हो रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत ही सेल के लीज क्षेत्र में निर्माण हो रहे अवैध घर की लिखित शिकायत गुवा थाना में दर्ज किया गया। उसके बाद आज 10:00 बजे गुवा पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल के जवानों ने अवैध बने घरों को तोड़ दिया। इस संबंध में सेल प्रबंधन ने नोटिस जारी कर कहां है कि सेल के लीज क्षेत्र में बिना सेल प्रबंधन की अनुमति लिए घर या एंक्रोचमेंट करना गैर कानूनी अपराध है। उसके बावजूद लोगों के द्वारा सेल के लीज क्षेत्र में घर बनाए जाने पर तुरंत ही घर को तोड़कर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।