ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा नोवामुंडी में हो दस्तूर सेयां सागोम समारोह का आयोजन

नोवामुंडी में हो दस्तूर सेयां सागोम समारोह का आयोजन

नोवामुंडी बिरसा संस्था की ओर से रविवार को कुटिंगता मैदान में हो दस्तूर सेयां सागोम समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया...

नोवामुंडी में हो दस्तूर सेयां सागोम समारोह का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSun, 14 Nov 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी, संवाददाता

नोवामुंडी बिरसा संस्था की ओर से रविवार को कुटिंगता मैदान में हो दस्तूर सेयां सागोम समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने आदिवासी रीति रिवाज से जुड़े विषय से लेकर सांस्कृतिक, सामाजिक रहन-सहन, ग्राम सभा के अधिकार व कर्तव्य, दस्तूर के आलावा प्राकृतिक जड़ी बूटियों की महत्व को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया गया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने हो समुदाय का एक परिचय नामक पुस्तिका का विमोचन किया। वीर सिंह हेसा, दीप हेसा, पानी लागुरी, सुनील पूर्ति आदि ने बताया कि इस तरह के समारोह आयोजन कर लोगों में एकजुटता की जरूरत है। एकजुटता के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। एक दूसरे के बीच विचार साझा करने पर भी समस्या का हल हो सकता है। मौके पर हो नृत्य, गीत व नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन किए प्रतिभागियों के बीच ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम संचालन करने में गौतम मिंज, प्रदीप बेहरा, रीना बालमुचू, जसमती बोदरा, जयंती कैरम, सुनीता हेंब्रम आदि का महात्वपूर्ण योगदान रहा। स्वागत भाषण अजय बारजो व अंत में धन्यवाद ज्ञापन अंबिका दास ने दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें