Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsHeavy Rain Causes Tree Fall Disrupts Traffic on Main Road from Guva to Manoharpur
गुवा मनोहरपुर मार्ग पर पेड़ गिरा, आवागमन ठप

गुवा मनोहरपुर मार्ग पर पेड़ गिरा, आवागमन ठप

संक्षेप: गुवा से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी वर्षा के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है। यातायात बहाल करने के लिए विभागीय पहल का...

Wed, 24 Sep 2025 01:21 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चाईबासा
share Share
Follow Us on

गुवा। गुवा से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रविवार रात से हो रही लगातार भारी वर्षा का असर बुधवार सुबह देखने को मिला। तेज बारिश और हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गुवा वन विभाग पदाधिकारी को दी है। फिलहाल सड़क को साफ कर यातायात बहाल करने के लिए विभागीय पहल का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पेड़ नहीं हटाया गया तो लोगों को वैकल्पिक रास्ते से लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।