
गुवा मनोहरपुर मार्ग पर पेड़ गिरा, आवागमन ठप
संक्षेप: गुवा से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी वर्षा के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है। यातायात बहाल करने के लिए विभागीय पहल का...
गुवा। गुवा से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रविवार रात से हो रही लगातार भारी वर्षा का असर बुधवार सुबह देखने को मिला। तेज बारिश और हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गुवा वन विभाग पदाधिकारी को दी है। फिलहाल सड़क को साफ कर यातायात बहाल करने के लिए विभागीय पहल का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पेड़ नहीं हटाया गया तो लोगों को वैकल्पिक रास्ते से लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




