ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों के टीकाकरण के लिए भेजेगी गाड़ी

स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों के टीकाकरण के लिए भेजेगी गाड़ी

सदर प्रखंड के वैसे गांव जहां पर टीकाकरण कराने वाले ग्रामीणों की संख्या कम है, उनको कैंप में लाकर कोविड वैक्सीन दिलाया...

स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों के टीकाकरण के लिए भेजेगी गाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 15 Jun 2021 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता

सदर प्रखंड के वैसे गांव जहां पर टीकाकरण कराने वाले ग्रामीणों की संख्या कम है, उनको कैंप में लाकर कोविड वैक्सीन दिलाया जाएगा। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने बताया कि विभाग द्वारा दो गाड़ियों को तैयार रखा गया है, जो बुधवार से काम करेंगे और ग्रामीणों को नजदीकी सेंटर पर लाकर उनका वैक्सीनेशन करवा पुन: उनके गांव पहुंचाने का भी काम करेंगे। दोनों गाड़ियों को लुपुंगगुटू तथा बादुरी पंचायत में दिया जाएगा ताकि इन केंद्रों के आसपास के लोगों समय से टीका लग सके।

नीमडीह में ग्रामीणों के साथ बैठक आज : टेकराहातु पंचायत के नीमडीह गांव में वैक्सीनेशन कराने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। यह कार्य गांव के मुंडा तथा गांव में स्थित उमवि के प्रधान शिक्षक करेंगे। प्रधान शिक्षक कृष्ण देवगम ने बताया कि हर स्कूल के प्रधान शिक्षक को अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी मिली है। इसके के लिए बुधवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें