Grandson Murders Grandmother Over Land Dispute in Jharkhand जेटेया में डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsGrandson Murders Grandmother Over Land Dispute in Jharkhand

जेटेया में डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या

झारखंड के नोवामुंडी में, पोते डुरसु लागुरी ने अपनी दादी शुरू लागुरी (52 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। डुरसु पर आरोप है कि उसने दादी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाकर यह हत्या की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 17 March 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
जेटेया में डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या

नोवामुंडी, संवाददाता। जेटेया थाना क्षेत्र के सेलदौरी गांव में पोते डुरसु लागुरी ने रिश्ते की दादी शुरू लागुरी(52 वर्ष)को जमीन हड़पने को लेकर डायन का आरोप लगाकर गला दबाकर हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची जेटेया पुलिस ने आरोपी डुरसु लागुरी को गिरफ्तार कर चाईबासा कोर्ट चलान कर दिया है। जेटेया थाने पुलिस ने थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि शुरू के पति चुंबरु लागुरी का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। उनकी दोनों बेटी की शादी हो चुकी है। रिश्ते के पोते डुरसु की नजर विधवा महिला की जमीन पर थी। इसी को लेकर सालभर पहले ही जमीन हड़पने की योजना तैयार कर लिया था। उन्हें तलाश थी तो केवल समय और जगह की। शुरू को इसकी भनक पहले ही लग चुका था। घटना के पहले हत्यारोपी डुरसु को अपने एक दोस्त की तीर-धनुष के साथ घूमते हुए देखा गया था। ग्रामीण बताते हैं कि घटना के दिन शनिवार दोपहर को वह पोखरपी गांव के मुंडा के पास थाने में शिकायत आवेदन देने के लिए गई हुई थी। मुंडा ने उसे आधार कार्ड का प्रति लेकर आने को कहा था। इसी बीच उसकी हत्या हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।