लैंप्सों के बकाया कमिशन की देनदारी की पहल तेज सहकारिता विभाग ने सरकार से पैसे की की मांग
चाईबासा में 2011 से 2023 तक लैंपसों के माध्यम से कृषकों से धान की खरीदारी की गई। लेकिन अब तक कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग ने सरकार से 2 करोड़ 35 लाख 77 हजार 730 रुपए की मांग की है ताकि...

चाईबासा ।वर्ष 2011 से लेकर 2023 24 तक अलग-अलग वर्षों में लैंपसों के माध्यम से कृषकों से धान की खरीदारी की गई । धान के खरीदारी के विरुद्ध लैंप्स का कोई भी कमीशन अब तक नहीं दिया जा सका है ।पर इन लैंप्सों के बकाया देनदारी के लिए विभाग ने सरकार से 2 करोड़ 35 लाख 77 हजार 730 रुपए की मांग की है ताकि लैंप्सों के बकाया कमीशन की राशि दिया जा सके। विभाग से मिली जानकारी के लिए अनुसार वर्ष 2011-12 में कुल 33 लैंप्सो के माध्यम से धान की खरीदारी हुई और उनके कमीशन की राशि 34 लाख 45 हजार 434 रुपए वर्ष 2013-14 में 42 लैंप्सों के बकाया कमिशन 38 लाख 964 रुपए ,वर्ष 2018-19 में 17 लैंप्सो के धान खरीदारी के बकाया कमिशन 14 लाख 25 हजार 100, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 17 लैंप्सों के के धान खरीदारी का कमीशन 25 लाख11,871, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17 लैंप्स के माध्यम से धान खरीदारी का कमिशन 43लाख34 हजार 127, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 18 लैंपस के धान खरीदारी का कमीशन 60 लाख 94,467, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15 लैंपस के माध्यम से धान की खरीदारी का कमीशन 11 लाख 661 तथा वित्तीय वर्ष 2023 24 में 13 लैंप्सों के माध्यम से 11 लाख 13 461 रुपए कमीशन के रूप में दिया जाना है इसके भुगतान के लिए सरकार के द्वारा इस राशि को अब तक निर्गत नहीं किया गया है जिला सहकारिता विभाग ने देय राशि की सूची को तैयार सरकार को भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।