जांयटूस ग्रुप द्वारा प्रेसिडेंट अवार्ड समारोह आयोजित
चाईबासा में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा सहेली का वार्षिक अधिवेशन और प्रेसिडेंट अवार्ड समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सदस्यों को सम्मानित किया गया और समूह की कार्यों की जानकारी दी गई। फेडरेशन अध्यक्ष...
चाईबासा।जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा सहेली का वार्षिक अधिवेशन सह प्रेसिडेंट अवार्ड समारोह रविवार को एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन 8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन अधिकारी निमिषा बनर्जी तथा सुमित कुमार उपस्थित हुए । कार्यक्रम में समूह की सचिव पूनम साव ने समूह द्वारा किए गए अबतक के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा कोषाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया ।सहेली समूह की अध्यक्ष मंजरी पसारी ने सत्र में बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित करते हुए प्रतीक चिह्न प्रदान किया तथा सभी सदस्यों को भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने का आग्रह किया ।उक्त अवसर पर फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि मात्र छह माह में सहेली ग्रुप ने ढेरों कार्यक्रम आयोजित किए हैं, अपनी ऊर्जा और उत्साह से सभी महिलाओं ने मिलकर सहेली समूह को एक नई पहचान दिलाई है । उन्होंने समूह के पदाधिकारियों को संस्था के दिशा निर्देशों की जानकारी भी दी ।इस अवसर पर रोटरी क्लब की पूर्व अध्यक्ष हीना ठक्कर भी उपस्थित हुई, उन्होंने सहेली समूह के कार्यों की सराहना की तथा प्रोत्साहित करते हुए कहा “अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं तुमने अभी तो पूरा आसमान बाक़ी है”।इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा के सदस्यों में पम्मी कुमारी, अमिताभ सरकार, टी . जानकी राव तथा सहेली समूह की सदस्य प्रेमलता अग्रवाल, गीता शर्मा, कुंदन पाण्डे, दीपा लोधा, जागृति राठौर , हेमाआदि उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।