बच्चों को नेत्र जांच कर दी गई चश्मा
राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों का नेत्र जांच और चश्मा वितरण चाईबासा के एक स्कूल में किया गया। नेत्र जांच में 80 छात्र-छात्राओं को चश्मा लगाने की...
चाईबासा। राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों का नेत्र जांच एवं चश्मा का वितरण स्थानीय सदर प्रखंड स्थित राजकीय 10 2 कन्या उच्च विद्यालय चाईबासा में किया गया। सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र पदाधिकारी डॉ. मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक कविता महतो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबासा की नेत्र सहायक मेरी करुणा टोप्पो ने 10 विद्यालयों के 111 दृष्टि दोष छात्राओं की नेत्र जांच की गई। जिसमें 80 छात्र-छात्राओं को चश्मा लगाने की आवश्यकता बताई गई। नेत्र पदाधिकारी डॉ मुंडा ने कहा कि सभी चिन्हित किए गए चश्मा लगने लायक बच्चों को नि:शुल्क चश्मा जिला अंधापन नियंत्रण समिति की ओर से निशुल्क प्रदान किया जाएगा। नेत्र जांच शिविर में सदर प्रखंड की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमिला कुमारी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।