ट्रैक्टर और बाइक के आमने-सामने भीडंत में चार लोग जख्मी हो गए। इसमें एक बच्चा और दो युवती शामिल हैं। जख्मियों में तिरीलबासा गांव निवासी 25 वर्षीय सतीश देवगम, 15 वर्षीय अगस्तीन गोटसोरा, 22 वर्षीय शांति देवगम और 3 वर्षीय कृष्णा देवगम शामिल हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को शाम के लगभग 4 बजे सभी एक बाइक से गांव से चाईबासा आ रहे थे। रास्ते में डोंकासाई के पास विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने धक्का मार दिया। इससे सभी बाइक समेत गिर गए। गिरने से सभी को चोट लगी। चारो को घटना स्थल से उठा कर सदर टसपताल लाया गया। सतीश देवगम और अगस्तीन गोटसोरा का पैर टूट गया। बच्चा और शांति को भी मामली चोट लगी है। डोंकासाई के ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चालक भाने में सफल रहा।
अगली स्टोरी