ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा युवती से मारपीट मामले में पूर्व सांसद का पुत्र गिरफ्तार

युवती से मारपीट मामले में पूर्व सांसद का पुत्र गिरफ्तार

चाईबासा। पूर्व सांसद बागुन सुम्बरूई के पुत्र अविनाश सुम्बरूई को घर में घुसकर भाड़ेदार...

युवती से मारपीट मामले में पूर्व सांसद का पुत्र गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाFri, 20 May 2022 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा। पूर्व सांसद बागुन सुम्बरूई के पुत्र अविनाश सुम्बरूई को घर में घुसकर भाड़ेदार युवती के साथ मारपीट करने और चाकू का भय दिखाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के एसपीजी मिशन कम्पाउंड मोहल्ला की है। घायल युवती प्रियंका प्रधान के बयान पर 19 मई को सदर थाना में अविनाश सुम्बरूई और उसकी मां अनिता बलमुचू को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। अनिता बलमुचू पूर्व सांसद सुम्बरूई की पत्नी हैं। घायल प्रियंका सोनुवा क्षेत्र की रहनेवाली है। वह एसबीआई शाखा चाईबासा में निजी तौर पर क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें