Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाForest Department Trains Workers in Working Plans for Better Forest Management

वन रक्षियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोल्हान वन प्रमंडल के वनकर्मियों को वन प्रशिक्षण केंद्र में वन कार्य योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। दिल्ली और हैदराबाद से आए प्रशिक्षकों ने कर्मियों को वन प्रबंधन में मार्गदर्शन दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 8 Aug 2024 08:53 PM
share Share

चाईबासा । कोल्हान वन प्रमंडल के तीन रेंज सायतबा संतरा तथा गोईल केरा रेज के वनकर्मियों को विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया वन विभाग के वनपाल प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस प्रशिक्षण को दिल्ली से आई प्रशिक्षक नवप्रीत कौर तथा हैदराबाद से आए सैल्लु जी ने वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। वन कर्मियों को बताया गया कि वर्किंग प्लान वन विभाग की आत्मा है जिसके आधार पर वनों को लगाने उसके बढ़ोतरी पर होने विविध प्रकार के वनों को एक ही परिवेश में पैदा करने यह ऐसे प्लान है जिनके आधार पर वनों के घनत्व को बढ़ाते हुए विविध प्रकार के पौधों को लगाए जाते हैं यह प्रशिक्षण उस प्रमंडल के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जिसका अपना कोई वर्किंग प्लान नहीं बन पाया है वैसे वर्किंग प्लान को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत पड़ती है जो वन कर्मियों को दिया जा रहा है पहले चरण में वर्किंग प्लान को थियोरेटिकल जानकारी दी गई और दूसरे चरण में स्पोट पर जाकर कर्मियों को प्रशिक्षण दी जाने की योजना है। प्रशिक्षण में उपस्थित तीनों रेंज के प्रभारी रेंज अफसर शंकर भगत ने बताया कि यह प्रशिक्षण वन कर्मियों के लिए काफी जरूरी होता है। थियोरेटिकल में तो थ्योरी आधार पर जानकारी मिल जाती है लेकिन प्रैक्टिकल उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रेक्टिकल के आधार पर ही कोई भी वर्किंग प्लान को रूप दिया जाएगा प्रैक्टिकल में सारे वंनरक्षी फील्ड में जाकर दी गई जानकारी के आधार पर इसका प्रैक्टिकल करेंगे तब जाकर वर्किंग प्लान को सतह पर उतर जा सकता है। इस प्रशिक्षण में कोल्हान वन प्रमंडल के तीनों रेंज के वन कर्मीप्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें