फुटबॉल : फटा पोस्टर निकला हीरो जीता
नोवामुंडी में कुचीबेड़ा और ईटरबालजोड़ी द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में विधायक सोनाराम सिंकु मुख्य अतिथि रहे। फाइनल मैच 'फटापोस्टर निकला हीरो' और 'चांग एण्ड चांग' के बीच खेला गया। विधायक...

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी अन्तर्गत कुचीबेड़ा व ईटरबालजोड़ी द्वारा आयोजित फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु शामिल हुए। विधायक ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। फाइनल मुकाबला में फटापोस्टर निकला हीरो और चांग एण्ड चांग के बीच खेला गया। अतिथि ने विजेता टीम फटा पोस्टर निकला हीरो एवं उपविजेता टीम चांग एण्ड चांग को पुरस्कृत किया। विशिष्ठ अतिथि के रुप में यशवीर चांपिया, आयोजन कमिटी के अध्यक्ष जोया तिरिया, उपअध्यक्ष बबलु गोप, सचिव बिंदेश्वर पूर्ति, उप सचिव जितने पूर्ति, कोषाध्यक्ष रोतना पूर्ति, वरिष्ट कांग्रेसी रंजीत गागराई, दानिश हुसैन, रासिका लागुरी, जर्मन, हेमन्त, संजय, रोहित, अजय, मोकरा, बिनोद, अनिल और कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।