Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाFather s Day Celebrated at St Xavier s School Chaibasa

संत जेवियर बालक विद्यालय में मना फादर्स डे

संत जेवियर बालक विद्यालय, चाईबासा में फादर्स डे मनाया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को जिम्मेवारी का महत्व बताया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 6 Aug 2024 06:03 PM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। संत जेवियर बालक विद्यालय चाईबासा में मंगलवार को सेंट जॉन मेरी बियानी के नाम पर फादर्स डे मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में कहा कि किताबों के अक्षर हमें बहुत कुछ सीखने की राह दिखाते हैं। हम बेहतर इंसान बने बेहतर बनने का जो मौका मिलता है उसे चुकना नहीं चाहिए और जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाती है उसे जिम्मेवारी को पूरे निष्ठा के साथ निभाए तो हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। मौके पर फादर सेंट जॉन मेरी बियानी के जीवन को नाटक के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया। विद्यालय के फादर यूजिंन एक्का ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के सम्मान में विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी।

स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर युजिन एक्का ने दिया इस मौके पर विद्यालय के सचिव फादर निकोलस करकेटा, प्रधानाध्यापिका सिस्टर कॉर्नेलिया, फादर जॉन पूर्ति ने ने नशा मुक्ति अभियान के भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागी को सम्मानित किया पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधान अध्यापक ने पर्यावरण पौधों का वितरण किया इस अवसर पर अंतर भी हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद विज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं फादर अगस्टिन कुल्लू ब्रदर सिस्टर एवंशिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें