ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा बेटी ही परिवार का भविष्य : बीईईओ

बेटी ही परिवार का भविष्य : बीईईओ

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चित्ररेखा देवी ने शनिवार को आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में कहा कि पहले लोग बेटी को हीन भावना से देखते थे। अब इस मानसिकता...

बेटी ही परिवार का भविष्य : बीईईओ
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSun, 18 Feb 2018 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चित्ररेखा देवी ने शनिवार को आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में कहा कि पहले लोग बेटी को हीन भावना से देखते थे। अब इस मानसिकता को बदलनी होगी। बेटी से ही परिवार का भविष्य उज्जवल होता है। वे प्रचार निदेशालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के विशेष प्रचार कार्यक्रम में बोल रहीं थीं। चित्ररेखा देवी ने बताया कि सरकार बेटियों को स्कूल में पढ़ाने के लिए मध्याह्न भोजन से लेकर स्कूली पोशाक, स्कूल कीट, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभातफेरी से की गई। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता व नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने के लिए छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल माझी ने सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, सौभाग्य योजना व स्वच्छता योजना से संबंधित विषय में अपना विचार रखे। मौके पर उपस्थित प्रखंड उपप्रमुख ज्योत्सना खिलार भी अपने विचार व्यक्त कीं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी सफीक आलम उपस्थित थे। स्कूल की प्रभारी वार्डेन ममता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें