Farmers in Chaibasa Thrive with Tasar Sericulture and Government Support सदर प्रखंड में तसर का उत्पादन से मालामाल हो रहे किसान, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsFarmers in Chaibasa Thrive with Tasar Sericulture and Government Support

सदर प्रखंड में तसर का उत्पादन से मालामाल हो रहे किसान

चाईबासा में किसान तसर पालन में रुचि दिखा रहे हैं, जिससे वे अच्छी कमाई कर रहे हैं। सरकारी तकनीकी सहयोग से वैज्ञानिक तरीके से खेती हो रही है। लगभग 7000 लोग इस कार्य में शामिल हैं, जिन्हें अपने उत्पाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 28 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on
सदर प्रखंड में तसर का उत्पादन से मालामाल हो रहे किसान

चाईबासा, संवाददाता। आज सदर प्रखंड के कई गांवों में बड़ी संख्या में किसान तसर पालन में अपनी रुचि दिखा रहे हैं और वह इससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मिल रहे तकनीकी सहयोग के कारण वे वैज्ञानिक तरीके से खेती कर रहे हैं। तसर विभाग की माने तो इस कार्य में लगभग 7 हजार के करीब लोग शामिल हैं, जो पहले रोजगार की तलाश में पलायन किया करते थे। बड़ी बात यह है कि इन कृषकों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती। सभी तसर कृषकों कोकुन को तसर विभाग या कच्चा माल बैंक चाईबासा मुख्यालय द्वारा ही सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीद लिया जाता है जिसके कारण इन कृषकों को हर तीन माह पर 40 से ₹50 हजार की रकम प्राप्त हो रही है। खूंटपानी प्रखंड के पासूहातू तसर कीट पलक कृषक वीरेंद्र पूर्ति ने बताया कि इस कार्य में उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। वह अपने साथ-साथ गांव के लोगों को भी इस कार्य को करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इससे आर्थिक उन्नति भी हुई है। अग्र परियोजना केंद्र चाईबासा प्रभारी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल तसर उत्पादन के लिए काफी उपयुक्त है। इस कारण यहां पर उत्पादकों की संख्या ज्यादा है। हालांकि पश्चिम सिंहभूम जिले में अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।