Exciting Finale in Two-Day Knockout Football Tournament in Guwahati फुटबॉल : ब्वॉयज कल्याण नगर टीम विजेता, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsExciting Finale in Two-Day Knockout Football Tournament in Guwahati

फुटबॉल : ब्वॉयज कल्याण नगर टीम विजेता

गुवा के हिरजीहाटिंग में दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल में अंडर 15 ब्वॉयज कल्याण नगर ने चुन्नू-मुन्नू गुवासाई को एक गोल से हराया। विजेता टीम को ट्रॉफी और 20 हजार रुपये मिले,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल :  ब्वॉयज कल्याण नगर टीम विजेता

गुवा, संवाददाता। गुवा के हिरजीहाटिंग स्थित कारो कुंज फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मैच में अंडर 15 ब्वॉयज कल्याण नगर टीम बनाम चुन्नू-मुन्नू गुवासाई टीम के बीच खेला गया। पूरा खेल रोमांचक भरा रहा। खेल के मध्यांतर तक कोई भी टीम एक दूसरे को गोल नहीं कर पाया। मध्यांतर के बाद अंडर 15 ब्वॉयज कल्याण नगर टीम ने खेल के अंतिम दौर में चुन्नू-मुन्नू गुवासाई टीम को एक गोल दागकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। खेल के अंत में विजेता टीम को युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी एवं पूर्वी पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो ने ट्रॉफी एवं नगद 20 हजार रुपये राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं, उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस पूरे खेल में रेफरी चुन्नू सिंह एवं लाइनमैन राकेश दास व कुणाल पान तथा कॉमेंटेटर सुशील पूर्ति का सहारनीय योगदान रहा। आयोजन में कुंभकरण सामंता, महेश आचार्या, मिन्नाराम तानी, मंगल लकड़ा, सुशील पूर्ति,बिजय बुकरु, अर्जुन सुरीन, आकाश सुरीन, संदीप लंका, सुप्रीत किसान, महावीर सोलंकी, सतीश तुबिद, रोहन लकड़ा, शेख हयूल सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।