बाल श्रम व बाल विवाह रोकने पर जोर
जगन्नाथपुर में मोंगरा पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाना और सामाजिक...

जगन्नाथपुर, संवाददाता। मोंगरा पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष तक के हर बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा दिलाना तथा प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में उपलब्ध सरकारी सुविधाओं की जानकारी देना था। प्रशिक्षण के दौरान समूह सदस्यों को शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने पर विशेष बल दिया गया। एस्पायर संस्था के कार्यकर्ता बिशाल गोप, लक्ष्मी कुमारी, जानकी पिंगुवा, राजश्री सिंकू और रीता सिंकू ने ग्रामीण समुदाय को सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 सितम्बर हिन्दी दिवस पर बाल श्रम खोजो, बच्चों को स्कूल भेजो अभियान चलाया जाएगा, ताकि हर बच्चे तक शिक्षा का अधिकार पहुंच सके। इस अवसर पर मुखिया स्मिता सिंकू, उपमुखिया ज्योति सिंक, वार्ड सदस्य जशमति लागुरी, सरिता देवी, बेबी देवी, सुरेंद्र सिंकू समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




