Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsElephant Attack in Chaibasa Young Man Killed Wife Escapes

जंगली हाथी के हमले मे एक की मौत

चाईबासा में एक जंगली हाथी के हमले में दीपेश नायक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी भागकर जान बचाने में सफल रही। घटना शनिवार रात को हुई जब दंपत्ति बाइक से घर लौट रहे थे और हाथी ने उन पर हमला कर दिया। दीपेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 12 Oct 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
जंगली हाथी के हमले मे एक की मौत

चाईबासा। जंगली हाथी के हमले मे जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं उसकी पत्नी जान बचा कर भागने मे सफल रही। घटना शनिवार के देर रात की है। नोवामुंडी प्रखंड के जामपानी गांव निवासी दंपत्ति जब शनिवार रात बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पुरुषोत्तमपुर गांव के पास जंगल से निकले एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे दीपेश नायक अपनी पत्नी के साथ बाइक से जामपानी लौट रहे थे।

जैसे ही वे पुरुषोत्तमपुर गांव के समीप पहुंचे, जंगल से एक विशाल हाथी अचानक सड़क पर आ गया और रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, हाथी ने उनकी बाइक को सूंड से उठाकर जोर से पटक दिया।इस हादसे में दीपेश नायक बाइक से नीचे गिर गए, जिसके बाद हाथी ने उन पर कई बार हमला किया और उन्हें पटककर मार डाला। वहीं, पत्नी किसी तरह झाड़ियों की ओर भागकर जान बचाने में सफल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।