ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा सरकारी कार्यालयों में लाखों का बिजली बिल बकाया

सरकारी कार्यालयों में लाखों का बिजली बिल बकाया

आपका बिजली बिल अगर 2 हजार से अधिक बकाया है तो आपका कनेक्शन किसी भी समय काटा जा सकता है। बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्ती शुरू कर दी...

सरकारी कार्यालयों में लाखों का बिजली बिल बकाया
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 18 Mar 2020 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

आपका बिजली बिल अगर 2 हजार से अधिक बकाया है तो आपका कनेक्शन किसी भी समय काटा जा सकता है। बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। इसके लिए हाट बाजार में व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। परन्तु यहां देखा जा रहा है कि बिजली विभाग की वित्तीय स्थिति को खराब करने में आम जनता के मुकाबले सरकारी कार्यालयों की अहम भूमिका है। यहां देखा गया है कि प्रखंड के सरकारी कार्यालय मसलन असिस्टेंट मेकेनीकल पीएचईडी का 13 लाख 11 हजार 663, असिस्टेंट इंजीनियर का पीएचईडी 12 लाख 88 हजार 771,पीएचईडी का 8लाख 35 हजार901 एंव 4लाख 40 हजार 237,एसडीओ पीडब्ल्युडी 63 हजार 796,एसडीओ पीडब्ल्युडी नोवामुंडी 73 हजार 550,रेंजर फोरेस्ट आफिसर 35 हजार,12हजार 52,60हजार 696 तथा 56 हजार 720 बकाया है।इसी तरह से पुलिस स्टेशन का 5लाख 26 हजार 235,83 हजार 346,1लाख 77 हजार 412,46 हजार 991 तथा अफिसर इन्चार्ज 2 लाख 36 हजार 614 रूपये बकाया है।वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 9लाख 38 हजार 919,मेडिकल आफिसर का 5लाख 39 हजार 288,असिस्टेंट सिविल सर्जन 1 लाख 61 हजार114,एसडीओ एमआई 78 हजार 988,पायलट प्रोजेक्ट आफिसर 63 हजार 757,सब डिवीजनल आफिसर 2लाख 35 हजार 658,बीडीओ आफिस 2लाख 27 हजार 549 एंव 2 लाख 32 हजार 317 तथा एसबीआई एटीएम का68 हजार 756 रूपये बकाया है।इस मामले में सहायक अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों में बहुत ज्यादा बिजली के बिल बकाया है। बकाया बिलों को भरने के लिए संबंधित विभाग को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें