हो समाज के बच्चों के बीच अच्छी शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो,बच्चे शिक्षा के प्रति जागरूक हो इसे लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के शिक्षा प्रेमी अब सामने आने लगे हैं। रविवार को तांतनगर प्रखंड के हो भाषा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले दिलदार पूर्ति ने शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। केनरा बैंक रांची के सीनियर मैनेजर दुम्बी दिग्गी ने कहा कि शिक्षा जीवन का मूल आधार है। इसलिए शिक्षा ग्रहण करने का अवसर कभी नहीं चूकना चाहिए।
बैंक अधिकारी,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रघुनाथ बोदरा ने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। तब ही जीवन का राह या करियर निर्माण में आसानी होगी। शिक्षक मनोहर सामड ने बच्चों से कहा राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा हर शनिवार को डीजी-साथ कार्यक्रम के तहत भेजे जा रहे क्विज प्रतियोगिता में अवश्य भाग लें। इसके अलावा शिक्षक दुसरु पाड़ेया,मरसल तुरतुंग ट्रस्ट,असुरा के सचिव सिकन्दर बुड़ीउली ,सेवानिवृत शिक्षक गुरचरण पूर्ति, लाइब्रेरीमैन संजय कच्छप तथा शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम को पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम ने अपने प्रेरणात्मक बातों को रखा।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बीआर अंबेडकर,बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया गया। इस मौके पर हो भाषा विभागाध्यक्ष, महिला कॉलेज चाईबासा चन्द्र मोहन हेम्ब्रम,चिरची ग्राम मुंडा सुपाय बारी शिक्षक घनश्याम जेराई, रुपसिंह सिदू, मुखिया शकुंतला कुई, हरिश्चंद्र आल्डा, महेंद्र पूर्ति, सालुका बारी,डोबरो समेत सैकड़ों अभिभावक व बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे। मंच संचालन दिलदार पूर्ति ने किया। इसमें शिक्षा प्रेमियों ने बच्चों के बीच शैक्षणिक माहौल तैयार करने की रूप रेखा पर अपने विचारों को रखा।