दुर्गोत्सव : मंत्रोच्चरण के बीच हुई कलश घट की स्थापना
फोटो संख्या 1: रोरो नदी से कलश में जल लेकर आते श्रद्धालु। फोटो संख्या 2:
चाईबासा। पूजा पंडालों में घट की स्थापना के साथ मां दुर्गा की अराधना आरंभ हो गई। पंडालों में पूजा आरंभ होने से पूर्व श्रद्धालुओं के एक समूह ने गाजे-बाजे के साथ नदी तट या तालाब से कलश में जल भरकर पंडाल में लेकर आए। जहां पूरे विधि-विधान के साथ पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के बीच घट की स्थापना की गई। स्थापना के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा की अराधना की। चारों तरफ देवी की अराधना के कारण पूरा मार्ग भक्तिमय हो गया।
पूजा पंडाल में हुआ खिचड़ी भोग का वितरण : पूजा के दौरान पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सहित बच्चों ने खिचड़ी भोग का आनंद लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
