दुर्गा पूजा के दौरान रहेगी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था
चाईबासा में दुर्गा पूजा समितियों की बैठक हुई, जिसमें प्रतिमा विसर्जन 2 अक्तूबर को करने का निर्णय लिया गया। शोभायात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और रात 12 बजे से पहले विसर्जन होगा। थाना प्रभारी ने पूजा...

चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों की एक बैठक सदर थाना परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी तरुण कुमार ने की। बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी था सभी 22 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति तय किया गया कि 2 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन शोभयात्रा दोपहर 2 बजे से निकाली जाएगी और रात के 12 बजे से पहले प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से अपना अपना लाइसेंस का नवीकरण कराने के साथ-साथ अपने-अपने वॉलंटियरों की सूची जमा करने को कहा।
बैठक में कहा गया कि दुर्गा पूजा को शान्ति और भाईचारा के साथ सरकार का गाइडलाइन में ही मनाना है। बैठक में सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। इस अवसर पर सदर थाना में पदस्थापित दरोगा मेघनाथ मंडल, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के त्रिशानु राय, आनन्द प्रियदर्शी, राजू यादव, विभिन्न पूजा समितियों से सत्य बरत ज्योतिषी,बाबू दरिया, बप्पा सेनगुप्ता, चन्दन पाण्डेय, विजय राज यादव, अमर मिश्रा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




