डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम बने सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी
चाईबासा के सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम ने नया प्रभारी पद संभाला है। वे पहले इचागढ़ में कार्यरत थे और अब ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। डॉ....
चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर स्थित सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी के रूप में डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वे सरायकेला-खरसावां जिले के इचागढ़ में पदस्थापित थे। उन्होंने डॉ. शिव चरण हांसदा से पदभार ग्रहण किया।डॉ. हेंब्रम का तबादला पूर्व में सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही इचागढ़ हुआ था, जहां उन्होंने लगातार चार वर्षों तक सेवा दी। अब पुनः चाईबासा लौटकर उन्होंने प्रभारी का पदभार संभाला है। वे पहले सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ कुपोषण उपचार केंद्र के भी प्रभारी रह चुके हैं।पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. हेंब्रम ने कहा कि उनका मुख्य फोकस सदर प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को चुस्त-दुरुस्त बनाने पर रहेगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के मरीजों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और प्रयास होगा कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें।उन्होंने यह भी कहा कि चार साल पहले जब वे चाईबासा में पदस्थापित थे, तब भी गरीब और असहाय लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया था। अब एक बार फिर अवसर मिला है, तो इस क्षेत्र की जनता की सेवा में पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




