Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsDisha FC Crowned Champions in Chaibasa Football Tournament

फुटबॉल : दिशांत एफसी ने स्नेहा एफसी को हराया

चाईबासा के सेलायसाई ग्राम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में दिशान्त एफसी ने फाइनल मुकाबला जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। स्नेहा एफसी को दूसरे स्थान पर रखा गया। मॉर्निंग ग्रुप तीसरे और संतोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 31 Dec 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on

चाईबासा। जगन्नाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत सेलायसाई ग्राम में एसएलपी ब्लैक कोर्ट द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मुकाबला दिशांत एफसी और स्नेहा एफसी हाट कारजैय के बीच खेला गया। इसमें दिशान्त एफसी विजेता रहा। तीसरा स्थान मॉर्निंग ग्रुप एवं चौथा स्थान संतोष एलेवेन लाखीपाई को मिला। चालीस वर्ष से ऊपर के टीमों और महिला टीम के विजेताओं को भी पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। मौके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा, विशिष्ट अतिथि बुधराम पूर्ति, प्रखंड प्रमुख जगन्नाथपुर लक्ष्मी सवैया, सुरेंद्र पूर्ति, लखींद्र कुमार, सम्मानित अतिथि इपिल समड, गब्बर सिंह हेंब्रम, बिर सिंह बिरुली, गोपी लगुरी, शंकर चातोम्बा, प्रेम अमित पूर्ति, हरिश पूर्ति, रोहित कुमार, पंकज कुमार, शेखर कुमार, कार्तिक प्रधान, दिनेश कुमार, तरूण लमाए, विकाश पूर्ति, कृष्णा पिंगुआ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें