विवेक नगर दुर्गा पूजा पंडाल में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना
गुवा के विवेक नगर दुर्गा पूजा पंडाल में मां लक्ष्मी की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रसाद वितरण के बाद खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों...

गुवा । विवेक नगर दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार देर रात श्रद्धा और भक्ति के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और माता की आराधना कर अपने परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे पंडाल में मंत्रोच्चार और घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से भक्ति का वातावरण गूंज उठा। पूजा-अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद सभी को बैठाकर खिचड़ी भोग खिलाया गया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिचड़ी भोग का आयोजन विवेक नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से किया गया था।
समिति के सदस्यों ने भक्तों की सेवा में विशेष व्यवस्था की थी ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य एस. राय चौधरी, बुलन राय चौधरी, दीपा राय चौधरी, जयश्री नंद कोलियर, गोपा राय चौधरी, सुमन कुमार, संजय बनर्जी, सुजाता बनर्जी, सोनाली कांजीलाल, पिंकी केसरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तों के चेहरे पर उल्लास और आस्था की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। मां लक्ष्मी की आराधना के साथ ही पंडाल में दीपों की रोशनी और सजावट ने भक्तिमय माहौल को और भी भव्य बना दिया। आयोजन के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और अगली वर्ष भी इसी प्रकार के आयोजन की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




