महिला रेलकर्मी को ठगों ने लगाई डेढ़ लाख की चपत
चाइबासा रेलवे स्टेशन में कार्यरत महिला रेलकर्मी भुवन रानी से साइबर अपराधियों ने 1.50 लाख रुपए ठग लिए। उन्हें फोन पर बताया गया कि उनका बेटा एक रेप केस में फंस गया है। डर के मारे उन्होंने कई किस्तों में...
चाइबासा रेलवे स्टेशन में पदस्थापित महिला रेलकर्मी भुवन रानी से साइबर अपराधियों ने 1.50 लाख रुपए ठग लिए। भुवन रानी सदर अस्पताल में पदस्थापित डीएस सह एमटीसी प्रभारी डॉ. शिवचरण हांसदा की पत्नी है। भुवन रानी ने सदर थाना में अज्ञात साइबर अपराघियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 12 दिसंबर 2024 को दर्ज मामले में बताया गया है कि 7 दिसंबर 2024 की सुबह 11:30 बजे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। उसने खुद को क्राइम ब्रांच का एसएचओ बताते हुए कहा कि उनका बेटा क्षितिज कुमार मुंडा रेप केस के मामले में फंस गए हैं। मामले को आगे नहीं बढ़ाना है तो तत्काल 1.80 लाख रुपए देने होंगे और यह बात किसी को नहीं बतानी है। रुपये देने में खुद को असमर्थ बताया तो तो बेटे को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देने लगा। इसके बाद वह डर से पहले 20 हजार भेज दिए। इसके बाद भी वे लोग बार-बार फोन कर धमकाते रहे। फिर दो बार 40-40 हजार रुपए भेजे। इस तरह अलग-अलग किस्त में एक लाख रुपए खाते में भेजे गए। इसके बाद भी वे लोग नहीं माने और 50 हजार रूपए की मांग करते रहे। फिर किसी तरह 25 हजार फिर 20 हजार और 50 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद ठगी का अहसास होने पर अपने पति डॉ. हांसदा को फोन कर बताया कि पता करें कि बेटा कहां है और किस हाल में है। डॉ. हांसदा के द्वारा फोन कर स्कूल में पता किया तो पता चला कि स्कूल में है और सुरक्षित है। इसके बाद पीड़िता ने साइबर अपराधियों के द्वारा कॉल किए गए मोबाइल नंबर से फोन किया और अपने रुपए की मांग की तो नेटवर्क प्रॉब्लम की बात कर रुपए नहीं भेजे। साइबर अपराधियों ने अलग-अलग खाते पर चार किस्त में पैसे मंगाए थे। ये खाते रेखा कुमारी, सुमित कुमार पासवान, मनीष कुमार और बृजलाल के नाम पर हैं। इस बाबत पीड़िता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि सभी मोबाइल नम्बरों को जांच कर अपरघियों तक पहुंचने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।