Cultural and General Knowledge Competition Held at Scott Girls High School आसेका ने आयोजित किया आदिवासी गीत,संगीत व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCultural and General Knowledge Competition Held at Scott Girls High School

आसेका ने आयोजित किया आदिवासी गीत,संगीत व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

चाईबासा में आदिवासी छात्र शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संघ द्वारा स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय में सामान्य ज्ञान एवं आदिवासी गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को 7 मई को गुरु पंडित रघुनाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 28 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
आसेका ने आयोजित किया आदिवासी गीत,संगीत व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

चाईबासा। आदिवासी छात्र शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संघ (आसेका) के द्वारा स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं आदिवासी गीत एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में निर्णायक मंडली के रूप में देवराज हांसदा, मधु मुर्मू, उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी गीत एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल हुए उन सभी प्रतिभागियों के बीच 7 मई को गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू के 120 वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से संथाली बाहा गीत एवं आधुनिक गीतों को शामिल किया गया है। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सीताराम सोरेन, देवराज हादसा, मुंडा मुर्मू, बलराम मुर्मू, मौत मुर्मू ,अनिल महाली, रश्मि माटी ,सोम मुर्मू, चंपा मनी सोरेन, शिव माडी, शकुंतला टुडू एवं सुशील हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।