महादेवशाल मंदिर में पूजा अर्चना करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गोईलकेरा। झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रुप में सुप्रसिद्ध महादेवशाल धाम में सावन...
गोईलकेरा। झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रुप में सुप्रसिद्ध महादेवशाल धाम में सावन माह के तीसरे रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद कारण बड़ी तदाद में श्रद्धालु पहुंचे और महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। इसके बाद श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी तदाद में श्रद्धालु ट्रेन, बस और निजी वाहनों से जलाभिषेक करने परिवार के साथ पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं ने मेले में भी अपने जरुरत की सामाग्री की खरीदारी की।वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।