बड़ाजामदा ओपी थाना में गुरुवार को किरीबुरू एसडीपीओ डॉ. हीरालाल रवि ने किरीबुरू पुलिस निरीक्षक शिव पूजन बहेलिया, किरीबुरू थाना प्रभारी अशोक कुमार, नोवामुंडी पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, गुवा थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह, बड़ाजामदा ओपी थाना प्रभारी शोभनाथ सोरेन के साथ बैठक की। एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में फरार चल रहे अपराधी की धरपकड़ को लेकर एक टीम बनाई गई है। इसका नेतृत्व सभी थानों के थाना प्रभारी करेंगे और छापामारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सभी अपराधियों की एक सूची बनाई गई है, जिनकी गिरफ्तारी नहीं होगी उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए भी छापेमारी की जाएगी। आमलोगों के सहयोग के लिए नंबर जारी किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू- 9431706455, पुलिस निरीक्षक किरीबुरू- 9431706459, पुलिस निरीक्षक नोवामुंडी - 9431466406, थाना प्रभारी नोवामुंडी- 9431706473, थाना प्रभारी गुवा- 7033680284, थाना प्रभारी किरीबुरू- 9431706471 और ओपी थाना प्रभारी बड़ाजामदा- 7091098061
अगली स्टोरी