ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा टाटा स्टील में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

टाटा स्टील में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

टाटा स्टील ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने और साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए आईबीएम रांची के तत्वावधान में 16-30 नवंबर तक नोवामुंडी आयरन माइन में...

टाटा स्टील में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 01 Dec 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी, संवाददाता

टाटा स्टील ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने और साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए आईबीएम रांची के तत्वावधान में 16-30 नवंबर तक नोवामुंडी आयरन माइन में स्वच्छता पखवाड़ा-2021 मनाया। कार्यक्रम का आयोजन माहुदी, सालिकुटी, बड़ा बालजुड़ी, गुंडीजोड़ा-जोतोसाई, कुचिबेड़ा, बहादा रोब्रोसाई, कोटगढ़ भोंजसाई, मेरालगाड़ा गांव में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच मास्क, ब्लीचिंग पाउडर, फिनाइल बोतल, सैनिटरी पैड आदि बांटे गए और स्वच्छता विषय पर स्कूलों में ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। यह कार्यक्रम टाटा स्टील के डी. विजयेंद्र (चीफ माइन प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट्स), संजीत आध्या (हेड ऑपरेशंस नोवामुंडी), तुलसी दास गणवीर (यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन), पिंकू कुमार (हेड प्लानिंग), एम अरुण कुमार (मैनेजर, इन्वायर्नमेंट), रोशन सिंह (सीनियर मैनेजर, हॉर्टीकल्चर) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें