Christmas Celebration in Guwahati Christian Community Honors Birth of Jesus Christ गुवा के तीन चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया क्रिसमस पर्व, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChristmas Celebration in Guwahati Christian Community Honors Birth of Jesus Christ

गुवा के तीन चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया क्रिसमस पर्व

गुवा में ईसाई समुदाय ने प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया। जीईएल चर्च, आरसी चर्च एवं सीएनआई चर्च में मसीही भाई-बहन इकट्ठा हुए। सीएनआई चर्च के प्रचारक एडी कालुन्डिया ने उपासना की और प्रभु के जन्म का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 25 Dec 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on
गुवा के तीन चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया क्रिसमस पर्व

गुवा । गुवा के तीन चर्च जीईएल चर्च, आरसी चर्च एवं सीएनआई चर्च मैं ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस पर्व मनाया। इस दौरान मसीही भाई-बहन काफी संख्या में अपने-अपने गिरजाघरों में उपस्थित होकर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर उसकी आराधना व उपासना की। इस दौरान सीएनआई चर्च के प्रचारक एडी कालुन्डिया ने उपासना की अगुवाई कर बाइबल कि वचन को उल्लेख किया। उसने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म एक ईश्वरीय योजना थी। जिसके द्वारा संसार में शांति प्रेम और भाईचारा का संदेश लाता है। जिसमें मसीह लोग उद्धारकर्ता व शांति का राजकुमार के रूप में स्वीकार करते हैं। क्रिसमस के उपलक्ष में क्रिश्चियन एसोसिएशन गुवा के विभिन्न टोला में के रोल के लिए भ्रमण करते हैं। इस दौरान मौके पर प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर सीएनआई चर्च में प्रचारक एडी कालुन्डिया ने केक काटा। इस मौके पर मनोज कुमार बखला, आनंद मसीह पूर्ति, दाउद पूर्ति, मनोज सिंकु, करुणा पूर्ति, क्रिस्टीना पूर्ति,मरथा पूर्ति, सुनीता, मगदली,पंचम जॉर्ज सोय, मंगलदास पूर्ति, हरजीवन कश्यप, जेम्स मिंज, कुमुद पूर्ति, ललीता सुरीन, मरसा बागे, आमुस भुइयां, मार्शल लुगून, प्रदीप सुरीन, डेजी गोडार्ड सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।