बच्चों ने भारत की उज्ज्वल गाथा को दर्शाया
सोमवार को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सेल गुवा प्रबंधन के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरि,...
गुवा, संवाददाता। सोमवार को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सेल गुवा प्रबंधन के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरि, महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरि, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन, संरक्षिका अध्यक्ष सुषमा चंदन, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कार्मिक महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण खान महाप्रबंधक एसपी दास ने दिया। मुख्य अतिथि बिपिन कुमार गिरि ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक संप्रभुता को इंगित करता है। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। इसमें बच्चों द्वारा भारत की उज्ज्वल गाथा एवं संपन्नता को दर्शाया गया। साथ ही देश भक्ति पर आधारित नाटक मंचित किया गया। बच्चों ने भारत की आजादी के लिए किए गए संघर्षों को दर्शाया।
