ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा चाईल्ड लाइन ने दी बच्चा को पोषण की जानकारी

चाईल्ड लाइन ने दी बच्चा को पोषण की जानकारी

असुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चाईल्ड लाइन चाईबासा द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए संचालित मुफ्त कॉल सेवा नंबर 1098...

 चाईल्ड लाइन ने दी बच्चा को पोषण की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 01 Oct 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

असुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चाईल्ड लाइन चाईबासा द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए संचालित मुफ्त कॉल सेवा नंबर 1098 की जानकारी दी गई। चाईल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक जुईदो कारजी ने पोषण को लेकर धात्री माताओं व उपस्थित बच्चों को उनकी दिनचर्या मे सही पोषण के सेवन की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि किशोर न्याय परिषद के विकास दोदराजका ने भी पोषण की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि चाईल्ड लाइन एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को बैठक में साझा किया। क्षेत्र में पोषण स्वास्थ्य शिक्षा एवं कौशल विकास पर कार्यरत संस्था नीड्स के कार्यक्रम समन्वयक कौशल पांडे ने कुपोषण एवं बाल संरक्षण पर विचार व्यक्त किया। सरायकेला-खरसावां जिला चाइल्ड लाइन की पूर्व केंद्र समन्वयक जूली राउत ने भी पोषण एवं चाइल्ड लाइन के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्रदान की। असुरा क्षेत्र के नीड्स की कार्यकर्ता शिवानी कुमारी ने भी इस कार्यक्रम के संयोजन में सहयोग प्रदान किया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका हीरामणि बानरा, चाईल्ड लाइन के टीम सदस्य ओम करवा , अमरनाथ महतो, जनकलता गोप, सरोज पुरती, सरस्वती हेंब्रोम इत्यादि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें