Charity Event Distribution of 200 Blankets in Chaibasa by Momin Conference मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सीता राम रूंगटा की जयंती की पूर्व संध्या पर दो सौ कंबल बांटा, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCharity Event Distribution of 200 Blankets in Chaibasa by Momin Conference

मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सीता राम रूंगटा की जयंती की पूर्व संध्या पर दो सौ कंबल बांटा

चाईबासा में मोमिन कॉन्फ्रेंस ने स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की जयंती पर जरूरतमंदों में 200 कंबल बांटे। सभी कंबल एस,आर, रुंगटा ग्रुप द्वारा प्रदान किए गए थे। इस आयोजन में विधायक प्रतिनिधि घनश्याम दारबार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 26 Dec 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on
मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सीता राम रूंगटा की जयंती की पूर्व संध्या पर दो सौ कंबल बांटा

चाईबासा। चाईबासा नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सह उद्योगपति व समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस ने बासाटोंटो में जरूरतमंदो के बीच 200 कंबल का वितरण किया। सभी कंबल एस,आर, रुंगटा ग्रुप के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। मुख्य अतिथि विघायक प्रतिनिधि घनश्याम दारबार और एस,आर, रूंगटा ग्रुप के सीएसआर किशन ठाकुर,मुस्कान महिला समिति के सचिव शमीम खानम ,जोबा महिला समिति के अध्यक्ष रीना डांगिल ने कमल वितरण किया। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस का अध्यक्ष मोअज्जम ने कहा कि रुंगटा परिवार की ओर से हमेंशा किसी न किसी रूप से हर सामुदाय को सहयोग पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार 16सालो से कांफ्रेंस गरीबों को ठंड से कुछ राहत पहुंचाने का उद्देश्य से कम्बल वितरण किया जाता रहा है।इस मौके पर सुखमती बानरा, सुगंघी गोप, मुस्कान, भगीरथ, फैजअहमद,मो,काशीमुददीन,मो,सोएब,असलम मंसूरी,मो,सहजाद,अनुप सिन्हा,मो, शहनवाज,मो, बबलू,मो,इरशाद,मो, इश्तियाक, समेत कांफ्रेंस के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।