Chandran Kumar Directs Mission Vatsalya Scheme for Underprivileged Children in Chaibasa चाइल्डलाइन नंबर 1098 का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार : डीसी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChandran Kumar Directs Mission Vatsalya Scheme for Underprivileged Children in Chaibasa

चाइल्डलाइन नंबर 1098 का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार : डीसी

चाईबासा में उपायुक्त चंदन कुमार ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने चाइल्डलाइन नंबर-1098 के प्रचार-प्रसार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 16 Sep 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
चाइल्डलाइन नंबर 1098 का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार : डीसी

चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, कौशल उन्मुखीकरण एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण आदि से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने चाइल्डलाइन नंबर-1098 के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। वे सोमवार को एकीकृत बाल संरक्षण योजना, बाल कल्याण, बाल सुधार गृह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन का बिंदु वार अवलोकन किया गया। साथ ही मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में प्रगति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा मिशन वात्सल्य योजना अन्तर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के देखरेख एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित विभिन्न मामलों का समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र के संचालन के लिए की जा रही कार्रवाइयों का अवलोकन करते हुए तैयार प्राक्कलन को विभाग को अग्रसारित करने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी सहित सदस्य-बाल कल्याण समिति, कोर्डिनेटर-टाटा स्टील फाउंडेशन, कोर्डिनेटर- प्लान इंडिया संस्था, कर्रा सोसाइटी के सदस्य, सृजन महिला विकास मंच के सचिव, एनयूएसआरएल, यूनिसेफ़ के तकनीकी सहयोगी, बाल गृह के अधीक्षक, चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।