Chandran Kumar Directs Investigation of Forest Land Claims in West Singhbhum जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChandran Kumar Directs Investigation of Forest Land Claims in West Singhbhum

जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक

पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी वन प्रमण्डल एवं अनुमण्डल पदाधिकारियों को 500 एकड़ से अधिक दावित वन भूमि की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। यह जांच स्थानीय ग्राम सभा के माध्यम से होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 3 Aug 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी वन प्रमण्डल एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दावित 500 एकड़ से ज्यादा वन भूमि के संदर्भ में स्थानीय ग्राम सभा के माध्यम से जांच करवा लें कि उक्त वन भूमि पर किसी अन्य पड़ोसी ग्रामवासियों का दावा है या नहीं। उपायुक्त ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक के दौरान अभिलेखों की संविक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। बैठक में सचिव-सह-जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुमण्डल स्तरीय वनाधिकार समिति, सदर चाईबासा, जगन्नाथपुर, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमण्डल से अनुमोदित कुल 39 सामुदायिक एवं 08 व्यक्तिगत दावा पत्र मूल अभिलेख के साथ प्राप्त है।

संबंधित अभिलेख जिला स्तरीय वनाधिकार समिति सदस्यों के समक्ष उपस्थापित है। बैठक में सभी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक- आईटीडीए, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।