Chandam Kumar Reviews Educational Programs in West Singhbhum Ensures Action on BRP CRP Certificate Errors प्रमाण पत्र में त्रुटि पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें - डीसी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChandam Kumar Reviews Educational Programs in West Singhbhum Ensures Action on BRP CRP Certificate Errors

प्रमाण पत्र में त्रुटि पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें - डीसी

पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त चंदन कुमार ने बीआरपी/सीआरपी प्रमाण पत्रों की त्रुटियों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें ई विद्या वाहिनी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 16 Sep 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
प्रमाण पत्र में त्रुटि पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें - डीसी

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त चंदन कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रखंड संसाधन सेवी एवं क्लस्टर संसाधन सेवी (बीआरपी/सीआरपी) का प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान जिस भी व्यक्ति के प्रमाण पत्र में त्रुटि पाया जाता है, उन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा के क्रम में ई विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, ऑनलाइन उपस्थिति विवरणी, पठन-पाठन कार्य, कस्तूरबा विद्यालय सहित सभी आवासीय विद्यालयों का संचालन, यू डाइस अपडेशन आदि से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का क्रमशः जायजा लिया गया।

इस दौरान जगन्नाथपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अर्धनिर्मित भवन की वर्तमान स्थिति तथा जिला स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजन के दौरान छात्र एवं छात्राओं के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।इसके अलावा आगामी मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के निमित्त सभी उचित कार्रवाई, विद्यालयों में तत्काल प्रारंभ करने तथा इस हेतु सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ जिला स्तर पर बैठक का आयोजन करने के लिए निर्देश दिया। साथ ही विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक के अद्यतन स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा करते हुए, इसे प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।उक्त बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, परियोजना अभियंता सहित जिला स्तरीय कर्मी, सी-3 संस्था के कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।