Chaiwasa Workshop for Adi Karmayogi Campaign to Develop Ideal Villages आदि कर्म योगी अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa Workshop for Adi Karmayogi Campaign to Develop Ideal Villages

आदि कर्म योगी अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

चाईबासा में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत ने बताया कि आदिवासी गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 11 Sep 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
आदि कर्म योगी अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

चाईबासा, संवाददाता। आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर सदर प्रखंड के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत ने की। बैठक इस कार्यशाला को आदिवासी बहुल क्षेत्र वाले गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत ने इस कार्यक्रम को उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य गांवों को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा इसके लिए आदि कर्मियों के रूप में प्रखंड स्तरीय विभागीय पदाधिकारी को अगले दो दिनों तक गांव के ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे मास्टर ट्रेनर के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में जाकर प्राप्त किए प्रशिक्षण के आधार पर ग्रामीणों को प्रशिक्षित करे ताकि वे ग्रामीण अपने गांव के विकास में अपना अपेक्षित योगदान दे कर गांव को एक आदर्श गांव के रूप में परिणत कर सके।

गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए गांव के लोगों को आदि कर्म योगी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। और आदि कर्म योगी के लोग प्रशिक्षित लोग ग्रामीण स्तर पर प्रखंड स्तर के सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर अपने अपने गांव के विकास में योजनाओं को तैयार करेंगे और उसका क्रियान्वयन करने में ग्रामीणों को सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण में 22 विभागों के कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।