Chaiwasa Land Lease Violations District Administration Issues Notices to Leaseholders आवासीय जमीन का व्यवसायिक उपयोग पर नोटिस, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa Land Lease Violations District Administration Issues Notices to Leaseholders

आवासीय जमीन का व्यवसायिक उपयोग पर नोटिस

चाईबासा नगर पालिका में 2250 लीज धारक हैं, जिन्होंने आवासीय भूमि का व्यवसायिक उपयोग किया है। इससे जिला प्रशासन और राज्य सरकार को कम राजस्व मिल रहा है। लीज शर्तों के उल्लंघन के मामलों में नोटिस भेजे जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 28 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
आवासीय जमीन का व्यवसायिक उपयोग पर नोटिस

चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा नगर पालिका में लगभग 2250 लीज धारक हैं। पूर्व में लीज धारकों को नगर पालिका क्षेत्र में भूमि आवासीय प्रायोजन के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन लीज धाराकों द्वारा उक्त जमीन का अब व्यवसायिक प्रयोजन में उपयोग किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को उक्त भूमि से कम राजस्व की प्राप्ति हो रही है एवं लीज भूमि आवंटन शर्तों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। भूमि आवंटन शर्त के उल्लंघन मामले में अब लीज धारकों को जिला प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है। सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह खासमहल पदाधिकारी द्वारा मौजा नगरपालिका चाईबासा, पुराना वार्ड नं०- 04 अन्तर्गत होल्डिंग सं०- 228, प्लॉट नं०- 2352, 2353, 2354, कुल रकवा- 0.24 एकड़ भूमि शिव प्रसाद वर्मा को 30 वर्षों के लिए आवासीय प्रयोजन के लिए लीज स्वीकृत किया गया था। लेकिन वर्तमान में उक्त जमीन पर बने भवन बना कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, जो लीज शर्त का उल्लघंन है। इसके आलोक में पदाधिकारी ने लीजधारक से 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा है। साथ ही सभी बिन्दुओं से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पक्ष तथा कारण बताने को निर्देश दिया गया है।

लीज जमीन पर क्रियाशील दुकानदार

1.राजु रजक, टेलर दुकान। 2. नूर मोहम्मद, टेलर दुकान। 3. फिरोज अख्तर, टेलर दुकान। 4. मो. सनाउला, टेलर दुकान। 5. फिरोज अख्तर, टेलर दुकान। 6. शाहिद अख्तर, टेलर दुकान। 7. गणेश चक्रवती, इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग। 8. अब्दुल हमीम, टेलर दुकान। 9. मो. जावेद, टेलर दुकान। 10. रघुनाथ वर्मा, टेलर दुकान। 11. जैनुल अग्ष्ठीप टेलर दुकान। 12. आफताब, टेलर दुकान। 13. कविता कुमारी, टेलर दुकान। 14. शंकर टोप्पो, बिजली दुकान। 15. विकास कम्प्यूटर, कम्प्यूटर दुकान। 16. मनोज शर्मा गैस चूल्हा। 17. लोक कुमार जैन, म्यूजिक हाउस। 18. संजीव शर्मा, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग। 19. सोमनाथ चक्रवती, रेस्टोरेन्ट। 20. ऋषभ वर्मा, स्टोर रूम। 21. पंकज खिरवाल, मेडिकल स्टोर। 22. पंकज खिरवाल, मेडिकल स्टोर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।