शूटिंग प्रतियोगिता में अवतार आनन्द ने जीता रजत पदक
चाईबासा के अवतार आनंद ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में 17 बालक वर्ग शूटिंग में रजत पदक जीता है। इंदौर में हुई इस प्रतियोगिता में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीते। मुख्यमंत्री हेमंत...

चाईबासा। चाईबासा के अवतार आनन्द ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंदर 17 बालक वर्ग शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर चाईबासा का शान को बढ़ाया है। उक्त प्रतियोगिता में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता है। इंदौर में संपन्न हुई शूटिंग प्रतियोगिता में चाईबासा यूरोपीय क्वार्टर निवासी शंकर विश्वकर्मा के पुत्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के भतीजे अवतार आनंद ने पदक पर कब्जा जमा कर कर चाईबासा का मान बढ़ाया। पदक जीतने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने खिलाड़ी अवतार आनंद के अलावा रांची के दिव्यांश आनंद और रचित आनंद तथा कोच को बधाई और शुभकामना दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।