ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा चाईबासा चैंबर ने किया सबको जागरूक

चाईबासा चैंबर ने किया सबको जागरूक

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग के विरोध में स्थानीय गांधी मैदान से बड़ी बाजार पुल तक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के दौरान...

चाईबासा चैंबर ने किया सबको जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाMon, 20 Nov 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग के विरोध में स्थानीय गांधी मैदान से बड़ी बाजार पुल तक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के दौरान दुकानदारों के बीच पंपलेट और पोस्टर वितरित कर उन्हें इस बात के लिए जागृत किया गया कि वह प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल नहीं करें। क्योंकि झारखंड सरकार द्वारा 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है तथा इसे दंडनीय अपराध भी घोषित कर दिया गया है। जुलूस का नेतृत्व चाईबासा चैंबर के अध्यक्ष नीतिन प्रकाश एवं चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण द्वारा किया गया। पद यात्रा में इन दोनों के अलावा चाईबासा चैंबर के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया सचिव मधुसूदन अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष ललित शर्मा कोषाध्यक्ष विकास गोयल संयुक्त सचिव मनोज अग्रवाल एवं रितेश चिरानिया समेत शिबुलाल अग्रवाल ,आदित्य विक्रम शारदा, संजय चौबे ,इंदरजीत सिंह, पिंटू अग्रवाल ,दीपक शर्मा, नटवर विजयवर्गीय, अर्जुन प्रसाद जायसवाल, मोहम्मद नसीम, वकील खान एवं अनुराग प्रसाद समेत काफी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें