Celebrating Atal Bihari Vajpayee s Birth Anniversary with Good Governance Day in Chaibasa अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCelebrating Atal Bihari Vajpayee s Birth Anniversary with Good Governance Day in Chaibasa

अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

चाईबासा में सरस्वती शिशु मंदिर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 26 Dec 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on
अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

चाईबासा, संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर चाईबासा में श्रद्धा पूर्वक भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें उनके जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी ने आगंतुकों को अटल जी के व्यक्तित्व और उनके दृष्टिकोण से परिचित कराया। मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में सादगी, समर्पण और राष्ट्रीय सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया। उनके नेतृत्व में देश ने प्रगति और विकास के नए आयाम को देखा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, चाईबासा विधानसभा प्रत्याशी गीता बालमुचू ने भी अपने विचार को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रताप कटिहार महतो ने किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, आदित्यपुर नगर निगम उपमहापौर अमित सिंह, जिला परिषद सदस्य राजश्री बानरा, अनंत सयनम, हेमंत केसरी, मांगता गोप, पवन शर्मा, अनूप सुल्तानिया समेत कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।